मेरी बेबसी से पूछ ?
तेरे सिर से दुपट्टे का सरकना और,
तेरे इस चाँद से चेहरे पर जुल्फों का बिखरना,
इस चाँद की चांदनी में,
तेरे रूप का और निखरना,
तेरी धडकनों का धडकना,
और मेरा उन्हें सुनना,
तेरा वो मुझे देखकर मुस्कुराना और,
फिर पलट कर देखना,
तेरी कमर से वो साडी का सरकना और,
मेरे बेचैनी का ओर बढ़ना,
तेरा वो मुझसे आँखों से बातें करना,
और मुझे छेड़ना,
तेरे उन खामोश लबों से पूछ?
तेरी उन बिखरी जुल्फों से पूछ?
मेरी बेबसी से पूछ?
मेरी तेज होती धडकनों से पूछ?
तुझे खो देने के डर से,
मेरे इस तडपते हुए दिल से पूछ?
मेरे इस दिल पर,
तेरे हुस्न और तेरे प्यार का असर क्या है?
Written By : MS Mahawar
Written By : MS Mahawar
KEYWORD TAG: Love Is an Imagination Poems, Wedding Poems, Heartless poems, My Princess poems, Love Birds, Sweet Memories, Love hurts Poems, Life is a Beautiful Struggle Poems, Poems on Love and Life
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें