Tera Hona Chahata Hoon | Love Poems
तेरा कल होना चाहता हूँ मैँ,
तेरे चेहरे पर बिखरी इन जुल्फोँ को,
अब अपनी उंगलियोँ से सहलाना चाहता हूँ मैँ..
तेरे दिल के करीब हूँ पर तेरे पास नही,
तेरी धड़कनोँ को अब सुनना चाहता मैं,
जिन आँखोँ की तलाश मेँ था कब से,
तेरे इन गुलाब सी कोमल पंखुड़ियोँ जैसे लबोँ से
तेरी सांसो को मेरी सांसो से जोड़ना चाहता हूँ मैँ,
तू मुझसेँ बहुत दूर है,
अब मेरे पास आजा,
तेरी बांहो के आगोश मेँ सोना चाहता हूँ मैँ..
तू मुझेँ दिल मेँ ना सही तेरी यादोँ मेँ बसा ले,
तेरे ख्वाबोँ मे आना चाहता हूँ मैँ..
तू जिदंगी के हर पल मेँ मेरे साथ रहे,
शायद ये किस्मत को मंजूर नही,
बस तू एक बार आजा,
तुझसेँ लिपटकर जी भर के रोना चाहता हूँ मैँ..
KEYWORD TAG : Love Poems, Love Sad Poems, Sad Poems on Love, Hindi Love Poems, Short Love Poems, Innocent Love, An Innocent Love, Innocent Love Drama
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें