Money Is Everything !
ये दुनिया है बन्दे
यहाँ कोई ना किसी का अपना है,
स्वार्थ, लोभ और मतलब की लकीरे माथे पर,
पैसा ही सबका सपना है,
पैसा है तो प्यार है,
पैसा ही संसार है,
पैसा है तो यार है,
पैसा ही सबकुछ,पैसा ही रिश्तेदार है,
पैसा ही सबका सपना है,
पैसा है तो प्यार है,
पैसा ही संसार है,
पैसा है तो यार है,
पैसा ही सबकुछ,पैसा ही रिश्तेदार है,
पर इस पैसे की चाह में,
तुम भावनाओ का कत्ल मत करना,
ये दुनिया है बन्दे
यहाँ कोई ना किसी का अपना है...
पैसा ही सबका सपना है,
नफरत मिटा दे पैसा,
रोते हुए को हँसा दे पैसा,
अब दिल से किसी का कोई ना रिश्ता,
पैसा ही दिखता, पैसा ही भाता,
पैसा ही दिखता, पैसा ही भाता,
पैसा है तो प्यार दिखता, पैसा है तो प्यार बिकता,
ये दुनिया है बन्दे
ये दुनिया है बन्दे
यहाँ कोई ना किसी का अपना है,
स्वार्थ, लोभ और मतलब की लकीरे माथे पर,
पैसा ही सबका सपना है,
स्वार्थ, लोभ और मतलब की लकीरे माथे पर,
पैसा ही सबका सपना है,
हर तरफ एक ही राग ये मेरा ये अपना,
बेबसों का मूह बंद कर,
बेबसों का मूह बंद कर,
बस अपना राग है जपना,
पैसा ही बोलता,पैसा ही गाता,
पैसा ही सखा है, पैसा ही भ्राता,
अब हमदर्दी और इंसानियत से किसी का कोई ना नाता,
पैसा ही सखा है, पैसा ही भ्राता,
अब हमदर्दी और इंसानियत से किसी का कोई ना नाता,
ये दुनिया है बन्दे
यहाँ कोई ना किसी का अपना है,
स्वार्थ,लोभ और मतलब की लकीरे माथे पर,
पैसा ही सबका सपना है,
पैसा ही सबका अपना है !स्वार्थ,लोभ और मतलब की लकीरे माथे पर,
पैसा ही सबका सपना है,
Keyword tag : Satire, Vicious Acts of Society, Humanity is Died
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें