The Pain Of Love
पेँड़ से जब कोई टहनी टूटी होगी
तब दर्द पेँड़ को भी हुआ होगा,
तेरी सांसो की खुशबू ने,
मेरी रुह तक को छुआ होगा..
जब-जब तुने मुझे पुकारा होगा,
तेरे उन नाजुक लबोँ ने मेरे नाम को छुआ होगा,
तू ही मेरे दिल में है, तू ही मेरी जान है,
तेरे बिना मेरे दिल का ये दर्द ओर भी गहरा होगा..
तेरे बिना मेरे दिल का ये दर्द ओर भी गहरा होगा..
जब-जब मेरी आँखोँ से आंसु आये हैं,
तब-तब तेरी पलकोँ ने भी आंसुओँ को छुआ होगा,
तेरी सांसो की महक में सारा जहान है मेरा
मेरी सांसो की इस आहट को तुने भी कभी सुना होगा..
प्यार का दर्द इतना है की बयान नहीं कर सकता,
पर तुझसे बिछुड़ने का गम जितना मुझे है,
उतना तुझे भी हुआ होगा..
तेरे बगैर कैसे गुजरता है एक-एक पल मेरा,
तू इन सब से अनजान है,
तू इन सब से अनजान है,
पर तन्हाई मे तेरी यादो ने जो मेरे दिल को तड़प दी है,
उसका अहसास तुझे भी उतना ही हुआ होगा..
उसका अहसास तुझे भी उतना ही हुआ होगा..
तेरे बिना मेरी सांसे भी प्यासी है,
इस प्यास का अहसास तेरे हलक तक को हुआ होगा,
इस प्यास का अहसास तेरे हलक तक को हुआ होगा,
मेरी हर सांस हर रग पे नाम लिखा है तेरा,
तुने भी कभी चुपके से अपनी किताबों में मेरा नाम लिखा होगा..
तुने भी कभी चुपके से अपनी किताबों में मेरा नाम लिखा होगा..
मेरा दिल तेरे बिना वीरान है, बस तू ही एक अरमान है,
मेरी चाहत को तेरी चाहत मिल जाये,
बस यही एक मुकाम है,
तेरे उन नाजुक लबों से मेरी सांसे तेरी सांसो को छू जाये,
तभी ये दर्द-ए-दिल हवा होगा..
जब भी ढूंढेगी तेरी दिलकश नजरे सच्चे प्यार को,
तब तेरी नजरों के सामने बस मेरा ही एक चेहरा होगा,
पर ना जाने उस वक्त तकदीर का वो कौनसा पहरा होगा,
हम दोनों हो जायेँगेँ मजबूर और वो,
पल ना तेरा होगा, ना ही मेरा होगा…
Keyword Tag : Love Poems, Hindi Love Poems, Sad Love Poems, Broken Heart Poems, Sad Shayari, Love Meter, Loneliness, Miss You
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें