The Painful Love | Love Poems
मैं तो तेरे प्यार में जल रहा हूँ,
अगर तू ना मिली तो इस,
मतलबी दुनिया को आग लगा दूंगा...
तू ही एक मेरी मंजिल है,
मैं होश में नहीं और,
इन काटों पर चले जा रहा हूँ,
अगर तू किस्मत में नहीं तो,
मेरी जिंदगी को और सजा दूंगा...
हर जगह तुझे तराशती हैं,
मेरी बेकरार नजरे,
तेरी चाहत का बस एक खुमार है,
तुझे भूला दू ये मुमकिन नहीं,
पर तू ना मिली तो इस,
दुनिया को भूला दूंगा...
तू ही सफ़र है, हमसफ़र है, मंजिल है,
बस नहीं कोई रास्ता है,
तू ही मेरी रूह है, मेरा रब है, मेरी जान है,
तू ना मिली तो जैसे,
सबकुछ गंवा दूंगा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें